प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का अनोखा विरोध, सिर पर सिलेंडर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, 5 साल से नहीं हुए रिफिल
बैतूल। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना को प्रशासनिक अमला ही पलीता लगा रहा है. बैतूल के आमला ब्लॉक के डेहरी मंडाई गांव में ग्रामीण महिलाएं सिर पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने कलेक्टर के सामने मांग रखते हुए कहा कि या तो उन्हें सिलेंडर रिफिल करवाने की नजदीकी सुविधा दी जाए, या फिर प्रशासन उनसे रसोई गैस सिलेंडर वापस रख ले. साल 2017 में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर वितरित किये गए थे, लेकिन इसके बाद अब तक पूरे पांच साल बीत गए ग्रामीण इन रसोई गैस सिलेंडरों को रिफिल नहीं करवा पाए हैं. गांव को जिस गैस एजेंसी से जोड़ा गया है उसकी दूरी बहुत है, इसकी वजह से रिफिल सिलेंडर लेने जाने के बदले 300 से 400 रुपये अतिरिक्त खर्च करने की मजबूरी बन जाती है. यही वजह है कि पांच साल से ग्रामीण सिलेंडर रिफिल करवाने की आस में बैठे थे, लेकिन अब उनका सब्र टूट रहा है. जिस पर विरोध जताने के लिए महिलाएं अपने सिर पर सिलेंडर रखकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गई. (Prime Minister Ujjwala Yojana) (Ujjwala Yojana free gas connection destroyed)