'योग भगाए रोग' के तर्ज पर SDPO, थाना प्रभारी संग पुलिसकर्मी कर रहे योग - yoga in hatpiplya
देवास। जिले के हाटपीपल्या में, कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को योग विद्या सिखाया जा रहा है. "योग भगाए रोग" की तर्ज पर योग शिविर का आयोजन एसडीपीओ राकेश व्यास और थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिसकर्मी इन दिनों संक्रमण के बीच तेज धूप में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए वह, उन्हें योग सिखा रहे हैं. थाना प्रभारी के बच्चें भी उनके साथ योग कर रहे हैं.