कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, नियमितीकरण की मांग की मिली सजा - स्वास्थकर्मियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
भोपाल में कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. नीलम पार्क में प्रदर्शन कर रहे इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. जानकारी के मुताबिक सभी सदस्य बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी मांग सरकार से सेवा बहाली और नियमितीकरण को लेकर थी. जिसके लिए वे इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से मुलाकात भी कर चुके हैं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोटों भी आई हैं. इन सभी प्रदर्शनकारियों कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों और दूसरी जगहों पर अपनी सेवाएं दी थीं.
Last Updated : Dec 3, 2020, 7:56 PM IST