Rewa Police Raid : नकली सीमेंट के कारोबार पर पुलिस का छापा, दो हजार नकली सीमेंट की बोरियों समेत 5 ट्रक जब्त - रीवा लेटेस्ट न्यूज
रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र के घुमा कटरा गांव में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने नकली सीमेंट से लदे 5 ट्रकों को पकड़ा है. ट्रकों के अंदर लदी नामी कंपनियों की लगभग दो हजार नकली सीमेंट (Rewa fake cement seized) की बोरियों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ट्रक समेत नकली सीमेंट की बोरियों को जब्त कर थाने ले गई. अब इस नकली सीमेंट का गोरखधंधे का कला कारोबार करने वाले आरोपी और व्यपारियों की तलाश पुलिस कर रही है.(rewa police seized five trucks of cement) (rewa police busted fake cement business)