कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटे पुलिस योद्धाओं का भव्य अभिनंदन - news of bhanpura thana
मंदसौर। जिले के भानपुरा थाने में पिछले दिनों दो आरक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे. वे जब संक्रमण से जंग जीत कर जब थाने में आए, तो साथी पुलिसकर्मियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. थाना प्रभारी कमलेश सिंगार और उप निरीक्षक धर्मेश यादव ने जहां उनको फूल-माला पहना, मिठाई खिलाकर स्वागत किया, वहीं महिला उप निरीक्षक ममता ने पहले उनके माथे पर तिलक लगाकर अभिनंदन किया. मौके पर उपस्थित अन्य पुलिस साथियों ने तालिया बजाकर आरक्षक अनिल जाट और नरेंद्र चोधरी का शानदार स्वागत किया.