लॉकडाउन तोड़ा तो पुलिस ने उतारी आरती, हार पहना कर किया शर्मिंदा - भोपाल न्यूज
लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, राजधानी भोपाल में टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे है. जिन पर पुलिस के समझाइश का कोई असर नहीं पड़ रहा है, भोपाल पुलिस ने उन्हें समझाने के लिए नई तरकीब अपनाई है, पुलिस अब ऐसे लोगों की भक्ती गीतों के साथ आरती उतार कर हार पहना रही है और ताली बजा कर उन्हें शर्मिंदा किया जा रहा है.