पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - एडिश्नल एसपी अमरेंद्र सिंह
उज्जैन। अप्रैल को साहेब खेड़ी तालाब में बोरे में बंद मिली एक युवक की लाश जिसके मामले में पुलिस ने हत्या में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही तीन आरोपियों की तलाश जारी है. ASP अमरेंद्र सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पहले आरोपियों ने मृतक के साथ में बैठकर शराब पी और बाद में युवक से विवाद कर उसके हाथ पैर तोड़कर तालाब में बोरे में भरकर फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीन की तलाश जारी है. अरविंद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम भी रखा गया है, अगर किसी को पता चलता है तो उनकी थाने पर सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.