डकैत कल्ली गुर्जर के संरक्षक सरपंच का मकान जमींदोज करने पहुंची पुलिस, महिलाओं ने केरोसिन छिड़क आत्मदाह की धमकी दी, वापस लौट आए अधिकारी - मुरैना की महिलाओं ने दी आत्मदाह की धमकी
मुरैना। जिला प्रशासन का बुलडोजर इन दिनों डकैतों के साथी और संरक्षकों के अवैध निर्माणों पर गरज रहा है. इसी कड़ी में पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ठाठीपुर गांव में 15 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के संरक्षक सरपंच और उसके दो भाइयों के मकान को ढहाने के लिए प्रशासन का अमला पहुंच गया. कार्रवाई शुरू हुई तो महिलाओं ने पहले पथराव किया फिर बुलडोजर के सामने बैठ गई. महिलाओं ने अतिक्रमण में बने मकान पर चढ़कर केरोसिन डाल आत्मदाह की धमकी भी दी. महिलाओं का विरोध देख प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस ने 15 अज्ञात महिला और पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.(Police demolish house of dacoit Kalli Gurjar) (dacoit Kalli Gurjar guardian Sarpanch in Morena)
Last Updated : May 3, 2022, 1:56 PM IST