सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन, बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे लोग - Shajapur SDM
अनलॉक 2 की शुरूआत हो गई है, लेकिन शाजापुर जिला प्रशासन ने बाजार खोलने के साथ-साथ कुछ नियम और शर्तें भी लागू की हैं. इसके बावजूद शाजापुर जिला मुख्यालय पर अनलॉक 2 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. बाजारों में लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं, तो वहीं दुकानों पर भी जमकर भीड़ लग रही है. इससे लगातार संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इस मामले में एसडीएम एसएल सोलंकी ने बताया कि अनलॉक 2 में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. जिला प्रशासन मुनादी कर लोगों को समझाइश दे रही है, इसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाकर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.