अब भी दिख रहा बारिश हुए नुकसान का असर, लोगों ने शासन की मुआवजे की मांग - मुआवजा देने के नाम पर भ्र्ष्टाचार
विदिशा। जिले हाल ही में हुई बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शहर के तहसील कार्यालय के सामने करैया खेड़ा से निचली बस्तियों तक पानी भर जाने से कई घरों का नुकसान हुआ है. इस संबंध में कई बस्तियों की महिलाओं ने पटवारी पर सर्वे में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है. शहर के युवा नेता मुआज कामिल ने बताया कि तहसील से मुआवजा देने के नाम पर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है.