vaccination का बहिष्कार, बोली जनता- पहले हो आम समस्याओं का समाधान - Vaccination campaign in Niwari
निवाड़ी। मध्य प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए वैक्सीनेशन (vaccination) महाअभियान का नगर के वार्ड 14 और 15 के निवासियों ने विरोध किया है. इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगाएंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद के वार्ड 14 और 15 के साथ नगर पालिका परिषद सौतेला व्यवहार करती है. यहां पर न तो सफाई के लिए सफाई कर्मचारी आते हैं और न ही लाइट 24 घंटे मिलती है. साथ ही पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. पूरे निवाड़ी में पाइपलाइन डल चुकी है, लेकिन वार्ड 14 और 15 में अभी तक पाइपलाइन नहीं डाली गई. वार्ड में रहने वालों के मुताबिक, वह लोग तभी वैक्सीन लगाएंगे, जब उनकी समस्याओं का समाधान होगा.