जरूरी सामान के लिए जारी किए गए पास 3 मई तक रहेंगे वैध - corona havoc
भोपाल। पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक के लिए बढ़ा दी है, इसके साथ ही भोपाल शहर में आवश्यक वस्तुओं के लिए जारी किए गए पास को भी तीन मई तक के लिए वैध घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर ने दिए आदेश.