रोड क्रास करते टाइगर के साथ सेल्फी लेने जान जोखिम में डाल रहे राहगीर, वीडियो वायरल
पन्ना। एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट खोल दिये गए हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पर्यटक बाघों की अटखेलियां देखने और बाघों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पन्ना टाइगर रिजर्व आ रहे हैं, लेकिन आज एक अलग ही नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व के NH-39 में देखने को मिला. जहां रोड क्रॉस करते बाघ के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में राहगीर जान जोखिम में डाल रहे हैं. बता दें की पन्ना टाइगर रिजर्व में 70 से भी ज्यादा बाघ विचरण कर रहे हैं और बाघ आये दिन रोड पार करते और गांव में देखे जा सकते हैं. आज टाइगर रिजर्व के पन्ना छत्तरपुर मार्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां लोग सेल्फी के चक्कर में बाघ के करीब जाते दिखाई दे रहे हैं और सेल्फी की कोशिश कर रहे हैं. video of tiger cross road in panna, people life risking to take selfie with tiger, panna tiger reserve