मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन पी-142 ने दो शावकों को दिया जन्म - पन्ना लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 4, 2022, 7:10 AM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) से लंबे समय बाद खुशखबरी आई है. बाघिन-पी 142 ने दो शावकों को जन्म दिया है. फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि ''टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-142 ने दो शावकों को जन्म दिया. बाघिन को शावकों के साथ पन्ना कोर परी क्षेत्र के बीबीसी बीट में अठखेलियां करते हुए देखा गया है. कैमरा ट्रैप में भी बाघिन की दो शावकों के साथ फोटो प्राप्त हुई है. जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है. बाघिन और शावक दोनों स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं. वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 80 के करीब पहुंच गई है.(Panna Tiger Reserve) (Tigress P 142 Gives Birth 2 Cubs)

ABOUT THE AUTHOR

...view details