panna tiger reserve: पन्ना टाईगर रिजर्व में खुशी की लहर, हथिनी ने दिया गजराज को जन्म - panna elephent gave birth gajraj
पन्ना। टाईगर रिजर्व में खुशी की लहर देखने को मिली है. पन्ना टाइगर रिजर्व (panna tiger reserve) की वयस्क हथिनी (Elephent) केनकली ने एक नर हाथी को जन्म दिया है. बच्चे को खड़े होने में हल्की दिक्कत हो रही है. जिसकी देखरेख में एक्सपर्ट की टीम लगी हुई है. जबलपुर से वर्ल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम टाइगर रिजर्व पहुंची है. यहां पर बच्चे का इलाज किया जा रहा है.बच्चे को खाने पीने सहित मां का दूध भी दिया जा रहा है. फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि, अब पन्ना टाइगर रिजर्व में 16 हाथी हो गए है.