मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

panna fire news ओवरलोड होने की वजह से विधुत ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग - पन्ना ट्रांसफार्मर में आग

By

Published : Sep 7, 2022, 2:20 PM IST

पन्ना। रैपुरा के ग्राम रूपझिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने तेज ब्लास्ट के साथ आसमान में विशालकाय धुंआ उठता हुआ देखा. जैसे ही लोग उस उठते हुए धुंए के पास पहुंचे तो देखा कि वहां लगे विधुत विभाग के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि खेत में लगे ट्रांसफार्मर में ओवरलोड कनेक्शन होने की वजह से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धु-धु कर जलने लगा. आस-पास के लोगों ने घटना का लाइव वीडियो बना लिया और विधुत विभाग और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. panna fire news

ABOUT THE AUTHOR

...view details