मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Panchayat Election MP 2022 : भिंड जिले के गोहद और मेहगांव में अब तक शांतिपूर्ण मतदान

By

Published : Jul 8, 2022, 6:37 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव जारी हैं. भिंड जिले में भी गोहद और मेहगांव जनपद में आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. गोहद के निबरोल गांव में बनाये गए पोलिंग बूथ को संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है. ETV भारत ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया और मतदाताओं से बातचीत की. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही मेहगांव और गोहद में निर्वाचन प्रक्रिया जारी है, जहां जनपद पंचायत में गांव में 104 पंचायतों के लिए 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर करीब 121455 पुरुष और 99986 महिलाएं यानी कुल 221441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गोहद में भी 86 पंचायतों के लिए 303 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इन मतदान केंद्रों पर 94881 पुरुष और 78577 महिलाएं कुल 173458 मतदाता वोट करेंगे वोटिंग. (Panchayat Election Bhind MP) (Peaceful voting in Gohad and Mehgaon)

ABOUT THE AUTHOR

...view details