Panchayat Chunav 2022: सतना मतदान केंद्र के बाहर पड़े मिले सील लगे मतपत्र, प्रत्याशी ने शिकायत करते हुए किया हंगामा - बूथ के बाहर पड़े सतना स्टैंपड बैलेट पेपर्स
सतना। अमरपाटन जनपद पंचायत (Panchayat Chunav 2022) के वार्ड क्रमांक 8 अंतर्गत ग्राम खजुरी सुखनन्दन में मतदान केंद्र नंबर 127 के बाहर सील लगे मतपत्र फटे पड़े मिले हैं. यहां दूसरे चरण में पंचायत चुनाव 1 जुलाई को हुआ था. इस पोलिंग बूथ के बाहर जो पीले रंग के मतपत्र फटे पड़े मिले हैं, वह जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के हैं. उनमें सीरियल नंबर भी दर्ज है. पोलिंग बूथ के बाहर सील लगे मतपत्रों के इस तरह फटे पड़े मिलने से हंगामा शुरू हो गया है. जिले भर में गर्म चर्चाओं के बीच मतदान दल की भूमिका और निष्पक्ष निर्वाचन के प्रशासनिक दावों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी ने गणना के दिन ही जिला प्रशासन को पूरे घटना का वीडियो दिखाते हुए शिकायत की. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं मंगलवार को मतपत्र लावारिस मिले. जिसके बाद शिकायतकर्ता की मानें तो पीठासीन अधिकारी ने गोलमाल किया और अपने रिश्तेदार को जिताने के लिए ये खेल खेला है. (Sealed ballot papers found outside Satna polling station) (Satna Stamped Ballot Papers) (Satna Stamped Ballot Papers lying outside booth)