अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव का आयोजन, सूफियाना संगीत पर जमकर झूमे भक्त - Rajneesh Osho's birthday
जबलपुर। ओशो के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें ओशो को मानने वाले सैकड़ों लोग जबलपुर पहुंचे और भंवरताल पार्क स्थित संरक्षित वृक्ष के पास ध्यान लगाया. माना जाता है कि इसी वृक्ष के नीचे ओशो को संबोधि मिली थी. इसके साथ ही ओशो भक्तों ने सूफियाना संगीत पर जमकर नृत्य भी किया.