Orchha Ramraja Temple : भारी बारिश में चमकती बिजली के बीच रामराजा मंदिर का मनमोहक नजारा, देखें वीडियो - Orchha Ramraja Temple Video
ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के "रामराजा" मंदिर की बारिश के दौरान एक मनमोहक तस्वीर सामने आई है. (Ayodhya temple of Orchha) दरअसल, इन दिनों प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश और आसमान में कड़कती बिजली के चलते एक से एक मनमोहक नजारे भी देखने मिल रहे हैं. बारिश और कड़कती बिजली के बीच किसी व्यक्ति ने ओरछा के रामराजा मंदिर का वीडियो बना लिया. (Orchha Ramraja Temple) इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर दिया.(Ramraja Temple Video) पोस्ट शेयर करते ही वीडियो जमकर वायरल होने लगा है.
Last Updated : Jul 12, 2022, 1:51 PM IST