मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Indore Garba Pandal: चेतावनी के बाद भी गरबा पंडाल में पहुंचे गैर हिन्दू युवक, जानें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने क्या किया... - Bajrang Dal workers warning about Garba

By

Published : Sep 28, 2022, 5:05 PM IST

इंदौर। नवरात्रि से पहले ही गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर बयानबाजी जारी है. कई तरह की चेतावनी जारी करने के बाद भी इंदौर में कुछ युवकों को गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया. हाल ही में चेतावनी दी गई थी कि, गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश ना करें, लेकिन उसके बाद भी कई क्षेत्रों में लगातार गैर हिंदू प्रवेश कर रहे हैं. देर रात बजरंग दल ने विभिन्न पंडालों में चेकिंग अभियान चलाया और कई जगह पर गैर हिंदू युवक गरबा पंडालों में प्रवेश करते हुए मिले. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया. लगातार लव जिहाद की घटनाओं को बढ़ने को देखते हुए इंदौर के बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा ने पिछले दिनों गैर हिंदू युवकों को यह चेतावनी दी थी कि, वह गरबा पंडालों से दूर रहें. अतः उसके बाद भी कई क्षेत्रों में गरबा पंडालों में मुस्लिम युवक प्रवेश करते हुए मिले. देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर चेकिंग की और पकड़े गए युवकों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम हिंदू बताया. लेकिन जब आईडी कार्ड दिखाने की बात कही, तो वह घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. (MP Organizing Garba in Navratri ) (Indore Garba Pandal) (Muslim youth caught in Indore Garba pandal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details