मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पेंच टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी पर लगाई गई रोक, पर्यटकों में छाई मायूसी - मध्यप्रदेश में नाइट सफारी पर रोक

By

Published : Oct 15, 2022, 8:44 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश समेत पेंच टाइगर रिजर्व में भी नाइट सफारी पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि टाइगर रिजर्व में नाईट सफारी को लेकर एनटीसीए ने आपत्ति जताई थी. नाइट सफारी के कारण वन्य जीव परेशान होते हैं. वहीं नाइट सफारी बंद होने से पर्यटकों में निराशा है. साथ ही इससे टूरिज्म इंडस्ट्री को भी नुकसान होगा. बता दें कि रात में जंगली जीव का दीदार करने के लिए टाइगर रिजर्व में पर्यटक पूरे देश से बड़ी संख्या में यहां पहुंचते थे. वहीं पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, जो सामान्य जंगल है, वहां ऐसे नियम नहीं है, वहां सफारी जारी रह सकती है. (night safari banned in mp) (night safari banned in pench tiger reserve) (NTCA objected on night safari)

ABOUT THE AUTHOR

...view details