Panchayat Election In MP: शाजापुर के एक गांव में बना नया पंचायत, 3 साल की बच्ची से पर्ची उठवा कर बना निर्विरोध सरपंच - शाजापुर के गांव में बनी नई पंचायत
उज्जैन। शाजापुर के ग्राम कुड़ाना को नई पंचायत बनाया गया और यहां पहली बार सरपंच का चुनाव किया गया. यहां से 6 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था और पूरे गांव ने निर्णय लिया किया कि पहली बार गांव में निर्विरोध सरपंच बनेगा (Shajapur sarpanch made unopposed). ग्रामीणों ने सरपंच पद के सभी दावेदारों को इकट्ठा किया और कृष्ण मंदिर में जाकर 6 प्रत्याशियों के नाम से पर्चियां बनाकर 3 साल की बालिका से एक पर्ची उठवाई. उस पर्ची में सीताबाई प्रेमनारायण सौराष्ट्रीय का नाम निकला, जिसे ग्रामीणों ने सरपंच मान लिया. इसके बाद बचे सभी प्रत्याशियों ने तुरंत अपना नामांकन फार्म तहसील गुलाना में जाकर वापस ले लिया. ग्राम कुडाना के सभी वरिष्ठ नागरिक यहां उपस्थित थे. (Panchayat Election In MP) (new panchayat formed in village of Shajapur)