धसान नदी में फंसी नीलगाय, नहीं पहुंचा वन विभाग का अमला - छतरपुर न्यूज
छतरपुर। जिले के घुवारा तहसील अंतर्गत सोरखी गांव के पास धसान नदी में दो नील गाय फंसी हुई हैं जिनकी हालत गंभीर हो गई है. ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों नील गाय सुबह से नदीं में फंसी हुईं हैं, वन विभाग को सूचना भी दी गई थी लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी शाम तक कोई टीम नहीं पहुंची.