Neemuch Toll Plaza Fight: पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने टोल कर्मियों पर बरसाएं लाठी-डंडे, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - Neemuch pickup rider assaulted
नीमच। मनासा रोड स्थित टोल कर्मचारियों से साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है, जहां 3 पिकअप में सवार होकर आए लोगों ने टोलकर्मीयो के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान टोल बूथ में भी तोड़फोड़ की गई, पूरी घटना बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. हालांकि तोड़फोड़ के बाद बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. मामले में सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आई है.