Neemuch news: खतरे में नौनिहालों की जान, जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे - एमपी स्कूल जर्जर भवन
नीमच के मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालाहेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के इमारत की हालत जर्जर हो चुकी है. जिसमें बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. वहीं भवन निर्माण को लेकर स्कूल प्रबंधक व ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. तथा स्कूल के हालात को सुधरवाने की मांग की है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नही की गई. जानकारी के मुताबित बरसात के दिनों में किसी अनहोनी की आशंका के चलते शिक्षक बच्चों की छुट्टी कर देते हैं, तो कभी बच्चों को बरसात होने पर स्कूल परिसर के सामने बनाए गए किचन शेड में बिठाया जाता है. (Neemuch students lives in danger) (Neemuch Children study in dilapidated building) (Neemuch letest news) (MP News) (MP school dilapidated building)