Neemuch Live Video दोस्तों के साथ नदी देखने गया 7 साल का बच्चा बहा, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी - नीमच न्यूज
नीमच में सोमवार को एक 7 साल का बच्चा बह गया. बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी देखने गया था. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आ गया है. एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. ईटीवी भारत सभी अभिभावकों से अपील करता है कि बारिश के इस मौसम में अपने बच्चों को उफनाती नदी-नालों से दूर रखें. देखिए लाइव वीडियो... Neemuch Live Video, Neemuch 7 years old boy washed away, Neemuch News