भारी बारिश में गिरी प्राइमरी स्कूल की जर्जर छत, बड़ी दुर्घटना टली, देर रात हुआ हादसा - नीमच में प्राथमिक विद्यालय की इमारत की छत गिरी
नीमच। भारी बारिश के चलते जिले के मनासा के गांव देवरी पड़दा के प्राइमरी स्कूल की छत गिर गई. हादसे में पहले से ही जर्जर स्कूल भवन की बिल्डिंग और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना शुक्रवार रात की है. स्कूल पहले से ही जर्जर था, जब बारिश तेज हुई तो भवन की छत जमीन पर गिर गई. गनीमत ये रही की हादसा रात के समय हुआ, इस समय क्लासेस नही चल रहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जर्जर स्कूल भवन को लेकर जिम्मेदारों और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को पूर्व में कई बार अवगत कराया था, लेकिन आज तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. इस भवन में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं.neemuch heavy rain, primary school building roof collapsed in neemuch, neemuch rain collapsed school building