मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Navratri Garba 2022: भोपाल में 100 से अधिक महिला डॉक्टरों ने एक साथ किया गरबा, कहा-भक्ति के साथ फिट रहना भी जरूरी

By

Published : Sep 30, 2022, 11:47 AM IST

भोपाल। नवरात्र में हर और गरबे की धूम है. शक्ति की भक्ति में सभी लोग लीन है. ऐसे में भोपाल में कई जगह गरबा नृत्य हो रहे हैं. लेकिन भोजपुर क्लब में हुआ गरबा विशेष रहा. यहां भोपाल की 100 से अधिक महिला डॉक्टरों ने इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से गरबा किया. महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीता अग्रवाल का कहना है कि वैसे तो डॉक्टर 12 महीने पेशेंट्स के बीच में ही रहते हैं और खुद के लिए भी इन्हें समय नहीं मिल पाता. लेकिन माता की भक्ति के साथ ही गरबे में शारीरिक रूप से भी फिट हो जाते हैं". गरबा में आई अन्य महिला डॉक्टरों का कहना है कि 'उन्होंने इस गरबा के लिए विशेष रूप से गुजरात से ड्रेस मंगाई थी. कोई राधा रानी के गेटअप में था तो कोई कृष्ण बनकर इस गरबे में पहुंचा था. लेकिन सभी महिला डॉक्टर का संदेश यही था कि भक्ति के साथ फिट भी रहें.(Navratri Garba 2022) (Sharadiya Navratri 2022) (Garba Celebration in Bhopal) (Women Doctors Performed Garba in Bhopal) (Bhopal Doctors perform Garba dance)

ABOUT THE AUTHOR

...view details