Narmadapuram Water Satyagraha: ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह, नदी पर पुल बनाने की मांग - Narmadapuram Villagers demand bridge On river
नर्मदापुरम। जिले के झिरमटा नदी पर पुल की मांग को लेकर गांव के लोगों के साथ सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रभारी सतपाल पलिया नदी में तीन घंटे तक बैठकर जल सत्याग्रह किया. जल सत्याग्रह की सूचना मिलते ही शोभापुर चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ एवम सोहागपुर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, यहां पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सतपाल पालिया और ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. सतपाल पालिया का कहना था कि, अगर पुल का निर्माण को लेकर जल्द स्वीकृति नहीं दी गई तो हम पुनः नदी में बैठकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह करेंगे.