Narmadapuram: ससुराल पहुंचे दामाद का हुआ अनोखा स्वागत, जानें क्यों चप्पलों की माला पहनाकर डीजे पर निकाला जुलूस... - Husband go in laws house to pickup wife
नर्मदापुरम। जिले के एक गांव में अपनी पत्नी को लेने पहुंचे पति के साथ ससुराल वालों ने गाली गलौज कर हाथ पैर बांध दिए. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे अर्धनग्न कर जूते चप्पल की माला पहनाई और डीजे पर गांव में जुलूस निकाला. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा था और वह अपनी पत्नी को लेने मायके गया हुआ था. इसी बीच ससुराल पक्ष और दामाद में विवाद हो गया. ससुराल पक्ष वालों ने दामाद की ऐसी खातेदारी की कि, उसे जूते चप्पल की माला पहनाई, मुंह पर गोबर लपेटा और डीजे पर गांव में उसका जुलूस भी निकाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना इटारसी के ग्राम टांगना की बताई जा रही है, पीड़ित विवेक माखन नगर नर्मदापुरम का रहने वाला है, जिसकी शादी सुमन उइके के साथ 8 दिसंबर 2021 को इटारसी के श्री राम विवाह में हुई थी. पत्नी नर्सिंग कोर्स कर रही थी, इसी बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द हो जाने की वजह से वह अपने मायके चली गई और वहां से वापस नहीं आ रही थी. 2 दिन पहले पति ने ससुराल आने की सूचना दी. दामाद के ससुराल पहुंचने पर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि ससुराल पक्ष ने दामाद की अच्छे से खातिरदारी कर दी. घटना के बाद पीड़ित पति ने इटारसी के पथरोटा में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने धर्मराज उइके सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.