मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Narmadapuram Snake Video Viral: एक सांप के मुंह से निकला ढाई फीट का दूसरा सांप, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO - मध्यप्रदेश में सांप ने निगल लिया दूसरा सांप

By

Published : Sep 23, 2022, 4:25 PM IST

नर्मदापुरम। सांप इंसानों को डस ही लेता है , लेकिन एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी ही प्रजाती के दूसरे सांपों को भी नहीं छोड़ता. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो एक किंग कोबरा ने अपनी ही प्रजाति के दूसरे सांप को निगल लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उस मरे हुए सांप को उगल भी दिया. एक सांप का दूसरे सांप को निगलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. घटना नर्मदापुरम के डूडू गांव की बताई जा रही है. जहां एक सांप बोरियों के बीच बैठा दिखाई दे रहा है, जब उसका सर्पमित्र ने रेस्क्यू किया तो उसने अपने शरीर से दूसरे सांप को बाहर निकाला. इसे देखने के लिए लोगों को भीड़ जमा हो गई थी. देखें आप भी ये हैरान कर देने वाला वीडियो, Narmadapuram Snake Video Viral, Snake Swallowed Another Snake in MP, MP Snake Spewed Out Another Snake

ABOUT THE AUTHOR

...view details