मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Satpura Tiger Reserve ये हाथी जंगल की सुरक्षा के लिए हैं माहिर, कूनो पार्क में अफ्रीका से आने वाले चीतों की करेंगे मॉनिटरिंग - Narmadapuram Cheetahs coming from Africa

By

Published : Sep 9, 2022, 4:26 PM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दो हाथियों की सेवाएं इस समय कूनो नेशनल पार्क में ली जा रही है. हाथी लक्ष्मी और सिद्धनाथ एक माह से कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से आने वाले चीतों की मॉनिटरिंग के लिए सेवाएं दे रहे हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के हाथी बाघों के रेस्क्यू के लिए माहिर हैं. सतपुड़ा में 6 हाथियों में से चार मादा हाथी एवं दो नर हाथी हैं. एक नर हाथी 5 साल का विक्रम है. पांच बड़े हाथियों के दल का जंगल में गश्ती के दौरान बाघों के रेस्क्यू और देख रेख में उपयोग किया जाता है. ये पांचों हाथी जंगल की सुरक्षा करने में माहिर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details