सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ को देखकर रोमांचित हुए सैलानी, शेयर हुआ वीडियो - एसटीआर
नर्मदापुरम । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर सैलानियों को टाइगर का दीदार हुआ है. टाइगर का वीडियो एसटीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर करते हुए लिखा है- "सेफ होम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व". वीडियो में टाइगर आराम से जंगल में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घनी झाड़ियों, प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए खासा जाना जाता है. वन्य प्राणियों के दीदार के लिए देश-विदेश से सैलानी एसटीआर के जंगल पहुंचते हैं...देखिए वीडियो..(Satpura Tiger Reserve video)(Narmadapuram news)