मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Narmadapuram News: आज़ादी के 75 साल का सच ! कमर तक भरे पानी में निकली शव यात्रा, ऐसे किया गया अंतिम संस्कार - नर्मदापुरम में पानी में निकली शव यात्रा

By

Published : Jul 25, 2022, 9:44 AM IST

नर्मदापुरम। देश को आजाद हुए लगभग 75 साल बीत गए हैं, लोकिन आज तक विकास के नाम पर यदि कुछ मिला है तो वह है सिर्फ दिलासा. नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के पास स्थित गांव पीपलठोन आज भी अपनी बदहाली के नाम पर आंसू बहा रहा है. यहाँ आज भी बारिश के दिनों में कमर-कमर तक पानी भर जाता है. आलम ये है कि, इसी जल भराव के बीच गांव के लोगों को शव यात्रा निकालनी पड़ी. बता दें कि, बारिश के दिनों में पूरा गांव एक टापू बन जाता है. रविवार को गांव की एक बुजुर्ग महिला सोमिया बाई का निधन हो गया. ऐसी स्थिति में मृतक के परिवार द्वारा लंबा इंतजार किये जाने के बाद कमर तक पानी में ही शव यात्रा निकालनी पड़ी. इस बारे में कई बार सरपंच और सचिव को गांव के लोगों ने अवगत भी कराया, लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से अब तक मात्र आश्वासन ही मिला है, कोई सुधार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details