मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

नवजात बच्ची का धूमधाम से हुआ गृह प्रवेश, बेटी पैदा होने पर हुई जमकर आतिशबाजी, फूलों से हुआ स्वागत - नर्मदापुरम परिवार ने बेटी का फूलों से किया स्वागत

By

Published : Oct 17, 2022, 7:09 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर में चौकसे परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर अपने घर में बेटी के जन्म पर उसका गृह प्रवेश करवाया. पहली बार बेटी के घर आने पर पुष्पवर्षा कर धूमधाम से बच्ची का स्वागत किया गया. कांट्रेक्टर विजय चौकसे की पत्नी ने तीन माह पहले महाराष्ट्र अमरावती के मौर्शी में उनकी पत्नी ने एक कन्या को जन्म दिया था. 3 माह पूर्व बेटी मनुश्री का नेपानगर अपने घर आगमन हुआ. कन्या के जन्म पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आतिशबाजी कर गाजे बाजे कि धुन पर पूरा परिवार झूम उठा और पुष्प वर्षा कर कन्या का जोरदार स्वागत किया गया. narmadapuram family welcome daughter with flowers, narmadapuram newborn girl griha pravesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details