Narmadapuram Car Rescue: मेहरागांव नदी में कार फंसी, पुलिस ने जेसीबी से रेस्क्यू कर आधी रात को निकाला - Itarsi Car stuck in Mehragaon river
नर्मदापुरम। इटारसी में ऊफनती मेहरागांव नदी से पुल पार करते समय अचानक कार का इंजन बंद हो जाने से कार नदी के पानी में फंस गई. गनीमत यह रही कि कार चालक युवक कार से बाहर निकल आया. इससे बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन कार पानी में फस गई. पुल पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद भी कार चालक बाढ़ के पानी से कार को निकाल रहा था, जिससे अचानक कार बंद हो गई और बाढ़ के पानी में फंसी गई. कार को बाढ़ के पानी से निकलने के लिए इटारसी के कांस्टेबल अर्जुन विश्वकर्मा और धर्मेंद्र सहित आम लोगों की मदद लेकर जेसीबी के जरिए रेस्क्यू करके करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला जा सका. इटारसी के थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि, 'इटारसी के न्यूयार्ड का एक कार चालक मेहरागांव नदी से कार को निकल रहा था और कार का इंजन बंद हो जाने से कार पानी में फंस गई. रात को पुलिस कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाला गया, साथ ही का चालक को हिदायत दी गई है'. Narmadapuram Car Rescue