कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया कार चालक, Video Viral - नर्मदापुरम सड़क दुर्घटना
नर्मदापुरम। पिपरिया में एक घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात कार दो बाइकों को एक साथ घसीटते हुए नजर आ रही है. घटना पूरी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई. इसके बाद बाइक चालक की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरियादी सीताराम ने थाने में सूचना दर्ज करवाई की 16 अक्टूबर की रात पचमढ़ी रोड पर प्रगति राइस मिल वह अपने नल फिटिंग का कार्य करके अपने भाई के साथ घर वापस आ रहा था. इसी वक्त रात करीब 10 बजे सीमेंट रोड तिराहे कमल मेडिकल के सामने एक अज्ञात वाहन चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, और उसके बाद बाइक को कार चालक घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. narmadapuram car hit bike, narmadapuram road accident, dragged bike by car driver in narmadapuram