Narmadapuram Bailey Bridge सेना के जवानों ने 18 घंटे में तैयार किया बेली ब्रिज, ट्रायल करने के बाद NHAI को सौपेंगे - सेना के जवानों ने तैयार किया बेली ब्रिज
नर्मदापुरम। बेली ब्रिज तैयार कर दी गई है. सेना ने अपने निर्धारित समय में बेली ब्रिज तैयार कर उसे नदी पर रख दिया है. इस कार्य में सेना को लगभग 18 घंटे लगे. शुक्रवार की सुबह 6 बजे से यह काम सेना ने शुरू किया था और शनिवार सुबह इसे बनाकर तैयार कर दिया गया है. अब इसे लोहे के बने प्लेटफार्म पर कसा जा रहा है. पूरे 18 घंटे लगातार काम करने के बाद भी सैनिकों के चेहरे पर थकान नहीं दिखी. यह कार्य कर्नल एमएस मेहता के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया. सेना को बेली ब्रिज नदी पर रखने के लिए दो पोकलैंड, दो क्रेन, एक जेसीबी के साथ ही करीबन 80 जवानों का सहयोग लेना पड़ा. जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम ने बताया कि सेना इसका आज दिनभर ट्रायल करके शाम तक एनएचएआई को सौपेंगे. अभी इसमें दोनों तरफ एप्रोच रोड बनना गया है. इसका निर्माण एनएचएआई करेगी. Narmadapuram Bailey Bridge Ready, Bailey Bridge Ready by Army Soldiers, Sukhtawa River in Narmadapuram