Protest In Chhindwara: जुमे की नमाज के बाद निकाला जुलूस, प्रदर्शन करते हुए तोड़े बैरिकेड, Video Viral - Madhya Pradesh news in hindi
छिंदवाड़ा। हजरत पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में छिंदवाड़ा में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला. इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया. शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समाज एकत्र होकर एक जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुआ, लेकिन प्रशासन ने करीब 100 मीटर दूर ही फव्वारा चौक पर पहुंचकर उनसे वहीं मुलाकात की और शांतिपूर्वक ज्ञापन लिया. इस बीच प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों को बैरिकेड के जरिए रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरिकेड तोड़ते हुए सड़क पर दौड़ते हुए आगे आ गए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. (Protest In Chhindwara) (Muslim community protest in Chhindwara)