MP News सीहोर में बने लकड़ी के खिलौनों के, CM Shivraj भी हुए मुरीद
सीहोर। सीहोर जिले में बनने वाले लकड़ी के खिलौने अब यहां की पहचान बन गए हैं. एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत सीहोर जिले के लिए खिलौनों को शामिल किया गया है. लगभग 100 वर्षों से इन खिलौनों को बुधनी (Budhani) में कुशल कारीगर बना रहे हैं. लगभग 200 प्रकार के ये खिलौने बनाने का कार्य 40 परिवार करते हैं. ये खिलौनें बाजार में 200 से 1500 रुपए तक बेचे जाते हैं. खिलौनों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि बुधनी की इस विशिष्टता से अब देश और दुनिया भी परिचित होगी. (Sehore wooden toys) (one district one product)