मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मेरी मां के बराबर कोई नहीं: प्यासे बच्चों को पानी पिलाने ले जाती मादा भालू का वीडियो दिल जीत लेगा - mp wildlife viral video

By

Published : May 9, 2022, 6:05 PM IST

Updated : May 9, 2022, 6:44 PM IST

नर्मदापुरम। मां की ममता को बच्चों से बेहतर कौन समझ सकता है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थित मढ़ई के जंगलों से एक इमोशनल करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर सैलानी भाव विभोर हो गए. भीषण गर्मी में मादा भालू अपने बच्चों की प्यास बुझाने के लिए, उन्हें पीठ पर बिठाकर कुंड तक पहुंची. जंगल सफारी के दौरान कुछ पर्यटकों ने ये नजारा देखा और इसका वीडियो बना लिया, फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. करीब 1 मिनट के वीडियो में भालू के परिवार को देखकर सैलानी रोमांचित हो गए. वीडियो की खासियत यह है कि इसे मदर्स डे पर फिल्माया गया. जिसमें जानवरों में भी बच्चों के प्रति समर्पण की भावना को देखा जा सकता है. (narmadapuram video viral on Mother's Day) (narmadapuram satpura tiger reserve) (narmadapuram bear video viral)
Last Updated : May 9, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details