Ujjain Heavy Rain: बारिश के चलते फिर बढ़ा शिप्रा का जलस्तर, घाट पर बने मंदिर जलमग्न, देखें Video - उज्जैन भारी बारिश
उज्जैन। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, ऐसे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी के चलते उज्जैन में 24 घण्टे से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है, यहां अत्यधिक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया है, नदी के घाट पर बने मंदिर भी जलस्तर बढ़ने से डूब गए हैं. उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं.