MP Urban Body Elections: बारिश में मतदान का उत्साह, लाइन में लगकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया मतदान - Shajapur Voting in rain
शाजापुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में नगर पालिका शुजालपुर एवं नगरपरिषद, अकोदिया, पानखेड़ी (कालापीपल) एवं पोलायकलां में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. बारिश में भी मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. शुजालपुर नगर पालिका में 25 वार्ड और तीनों नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं. यहां 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया.