सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद में मतदान के बीच 2 प्रत्याशियों हुआ विवाद, देखें वीडियो - mp news
सिंगरौली जिले के नवगठित सरई नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 अमहा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद हो गया. वोटिंग के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हाथापाई हो गई. विवाद बड़ता देख वहां मौजूद लोगों के ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया. बता दें कि 27 सितंबर को प्रदेश के नगरीय निकायों की बाकी बची सीटों पर मतदान किया गया. हालांकि विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. (mp urban body election) (mp urban body election voting) (urban body election voting singrauli) (mp news)