CM Road Show: सीएम के साथ चुनाव प्रचार में कूदे पुत्र कार्तिकेय, इछावर में किया रोड शो - kartikeya singh chauhan road show in ichhawar
देवास/सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) के प्रचार को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास पहुंचे (Shivraj Singh Chouhan road show ) तो वहीं मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने इछावर में रोड शो किया. (kartikeya singh chauhan road show) कार्तिकेय के इस रोड शो को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है. माना जा रहा है कि जिस स्थान पर उनके पिता स्वयं कभी प्रचार करने नहीं आए. उस जगह पर कार्तिकेय चौहान प्रचार करने पहुंच गए हैं. इछावर को लेकर एक मिथक यह भी है कि सत्तासीन मुख्यमंत्रियों को यहां आना भारी पड़ा है. मोतीलाल वोरा और दिग्विजय सिंह इसका शिकार हो चुके हैं.उनकी सत्ता जाती रही. अब इसे इत्तेफाक कहा जाए या हकीकत लेकिन कहीं ना कहीं मन में यह डर रहता है कि, बतौर मुख्यमंत्री जो भी इछावर जाएगा. उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ेगी. शायद इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह इछावर में प्रचार करने आए हैं.