झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने परिवार के साथ किया मतदान - विक्रांत भूरिया
झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया ने शहर के वार्ड क्रमांक 12 में मतदान किया. उनके साथ पत्नी कल्पना, बेटा युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और बहू डॉ. शीना भूरिया भी मौजूद थी. इस वार्ड से कांग्रेस ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर को प्रत्याशी बनाया है. विधायक भूरिया सुबह करीब 11 बजे मतदान करने पहुंचे थे. मतदान के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया. वहीं विधायक भूरिया ने कहा कि अब मतदाता बेहद जागरूक हो गया है. उन्होंने प्रलोभन को नकार दिया और अब जो भी फैसला होगा वो कांग्रेस के पक्ष में आएगा. बता दें कि एमपी में नगरीय निकायों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. (mp urban body election) (urban body election jhabua) (jhabua mla kantilal bhuria) (mla kantilal bhuria voted ) (youth congress president vikrant bhuria)