MP Urban Body Election 2022: परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे जबलपुर के भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी, कही ये बात - जबलपुर शहरी निकाय चुनाव 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. मतगणना 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी. इसी क्रम में जबलपुर में भी कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू मतदान करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि "यदि मैं महापौर बनता हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता नर्मदा को स्वच्छ करने की होगी". इसी के साथ भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार ने भी पत्नी और बेटी-दामाद के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मतदान लोकतंत्र का उत्सव है लोग इसमें बढ़चढ़कर भाग लें, और देश को मजबूत बनाएं." (MP Urban Body Election 2022) (Jabalpur Mayor Election)