Watch Video: पंचायत चुनाव के विजय जुलूस में युवक ने अवैध बंदूक से किया फायर, वीडियो वायरल - मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विजय जुलूस में हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बदरवास और खनियाधाना जनपद में चुनाव संपन्न हुए. बदरवास जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए लेकिन ,खनियाधाना जनपद में विवाद की स्थिति बनने के बाद मतगणना की गई. इसी दौरान खनियाधाना के ग्राम पिपरा में प्रत्याशी के जीतने पर विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान विजय जुलूस में शामिल एक युवक ने अवैध हथियार लहराते हुए फायर कर दिया. प्रत्याशी के समर्थकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बामोरकला थाना प्रभारी पुनीत बाजपाई का कहना है कि फायर करने का मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Madhya Pradesh Three Tier Panchayat Election) (Youth fires with illegal gun in victory procession) (Shivpuri firing video viral)