मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, SDM ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित - एमपी सिहोर न्यूज

By

Published : Sep 24, 2022, 9:31 PM IST

सिहोर के जावर तहसील के एक पटवारी का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद मामले की शिकायत मिलने पर आष्टा एसडीएम आनंद राजावत ने पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच जावर तहसीलदार शेखर चौधरी को दे दी. जानकारी के मुताबिक जावर तहसील के फूडरा में पदस्थ पटवारी अमित श्रीवास्तव ने किसान से काम के एवज में रूपयों की मांग की थी. जिसके बाद पटवारी का रुपए लेते हुए किसान के मित्र ने ही वीडियो बना लिया था. (sehore patwari rishwat video) (sehore patwari viral video) (sdm suspended patwari sehore) (mp news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details